Himachalnow / शिमला
सरकारी स्कूलों के 50 मेधावी विद्यार्थी विदेश भ्रमण के लिए रवाना
पहली बार सरकारी स्कूल के छात्रों को विदेश जाने का मौका
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को विदेश भ्रमण पर भेजा गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने आधिकारिक आवास से 50 मेधावी विद्यार्थियों के दल को 11 दिवसीय शैक्षणिक अध्ययन के लिए कंबोडिया और सिंगापुर के लिए रवाना किया। यह दल 17 फरवरी को वापस लौटेगा।
विद्यार्थी इन दोनों देशों में ऐतिहासिक धरोहरों, संस्कृति, वास्तुकला, विज्ञान और तकनीकी विकास से अवगत होंगे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को टेबलेट और किट भी वितरित की। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए पूछा कि पहली बार दिल्ली कौन जा रहा है और अपने अनुभव साझा किए कि वे स्वयं पहली बार कॉलेज के दौरान दिल्ली गए थे।
विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि सीखने और दुनिया को नए नजरिए से देखने का अवसर है। यह भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने और वैश्विक दृष्टिकोण रखने में सहायक होगा।
उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष 100 मेधावी बच्चों के साथ अनाथ बच्चों को भी विदेश भ्रमण पर भेजा जाएगा। सरकार ने अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है और उनकी 27 वर्ष तक की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी ली है।
शिक्षा में सुधार के लिए सरकार की नई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और गुणवत्ता सुधारने के लिए कई बड़े फैसले ले रही है। सरकार नए संस्थान खोलने की बजाय मौजूदा संस्थानों को सुविधाओं से लैस करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने बताया कि 200 शिक्षकों को सिंगापुर की एक्सपोजर विजिट पर भेजा गया ताकि हिमाचल में बेस्ट टीचिंग प्रैक्टिस लागू की जा सके। शिक्षकों को देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण देने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल योजना
सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया गया है। इसके अतिरिक्त, राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई क्रांतिकारी योजनाएं लाई जाएंगी।
भाजपा सरकार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन : रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार से विरासत में बदहाल शिक्षा व्यवस्था मिली थी। लेकिन वर्तमान सरकार 95 प्रतिशत से अधिक बजट खर्च कर रही है, जबकि पिछली सरकार 60 प्रतिशत बजट भी खर्च नहीं कर पाई थी।
उन्होंने बताया कि अब तक 3000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती बैचवाइज पूरी की जा चुकी है और अन्य पद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक कोई भी स्कूल बिना अध्यापक के नहीं रहेगा।
विद्यार्थियों के अनुभव
भ्रमण पर जा रही चंबा जिले की स्मृति जरयाल ने कहा कि वह इस अवसर के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उसका चयन कल्चरल कैटेगरी से हुआ और उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे विदेश जाने का मौका मिलेगा।
विशेष गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर महापौर शिमला सुरेंद्र चौहान, पूर्व सीपीएस सोहन सिंह ठाकुर, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा, निदेशक उच्च शिक्षा अमरजीत सिंह, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आशीष कोहली सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group