HNN/ राजगढ
आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ’’उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा-2047’’ के अन्तर्गत उप मण्डल स्तरीय बिजली महोत्सव समारोह का आयोजन आज अम्बेडकर भवन राजगढ़ में किया गया। इस अवसर पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और स्थानीय विधायिका रीना कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। यह कार्यक्रम केंद्रीय मंत्रालय, नवीन ऊर्जा एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय व प्रदेश सरकार के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वर्तमान में चिन्हित 24587 मेगावाट दोहन योग्य क्षमता में से 10498 मेगावाट क्षमता का दोहन 169 परियोजनाओं के माध्यम से कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विद्युत क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। कहा कि वर्ष 2014 में देश में 2,48,554 मेगावाट बिजली तैयार होती थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बढ़कर 4,00,000 मेगावाट को गई है जो देश की कुल बिजली मांग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है।
उन्होंने कहा कि भारत ने सी.ओ.पी. पैरिस में वचन दिया था कि वर्ष 2030 तक देश ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 40 प्रतिशत नवीनकरण ऊर्जा स़्त्रोतों से किया जाएगा और इस लक्ष्य को 9 वर्ष पहले ही हासिल कर लिया गया है। आज भारत अक्ष्य ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व में चौथे स्थान पर है और अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों से देश में 1,63,000 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है। इससे पूर्व सांसद सुरेश कश्यप ने जल शक्ति मंडल व खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया।
सांसद ने 98 लाख 37 हजार 9 सौ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आईटीआई राजगढ़ के प्रधानाचार्य आवासीय भवन की आधारशिला भी रखी। आवासीय भवन की आधारशिला रखने के लिए निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग विवेक चंदेल ने सांसद का आभार व्यक्त किया।