Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कोर मेकर, डीईटी और जीईटी के पदों पर मिलेगा रोजगार का अवसर
मैसर्ज प्रीतिका ऑटोकास्ट प्राइवेट लिमिटेड, बाथड़ी में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कोर मेकर, डीईटी और जीईटी के 19 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि डीईटी और जीईटी के 4 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल में डिग्री/डिप्लोमा और एक से दो साल का अनुभव अनिवार्य है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 14 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फिटर और इलेक्ट्रिशियन के 5 पदों के लिए आईटीआई (फिटर/इलेक्ट्रिकल) और दो से तीन साल का अनुभव आवश्यक है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 13 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। कोर मेकर के 10 पदों के लिए 10वीं या 12वीं पास और एक से दो साल का अनुभव अनिवार्य है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतियां लेकर साक्षात्कार में भाग लें। आवेदन के लिए आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार मोबाइल नंबर 82192-30739 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साक्षात्कार में आने-जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





