Himachalnow / चंबा
जिला चंबा शतरंज एसोसिएशन 25 दिसंबर को अखंड चंडी पैलेस स्थित दरबार हॉल में “न्यू ईयर एरीना U-19 रैपिड ओपन शतरंज चैंपियनशिप” का आयोजन कर रही है। इस आयोजन का उद्देश्य युवा शतरंज खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपने कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करना है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव सूरी ने कहा, “यह प्रतियोगिता जिले के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच है। हमारा उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें इस खेल में अपनी क्षमता को विकसित करने का मौका देना है।”
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक प्रतिभागी को स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे ताकि वे इस आयोजन को यादगार बना सकें। आयोजन के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता होंगे।
प्रतियोगिता सुबह 10 बजे शुरू होगी, और इसमें 1 जनवरी 2005 के बाद जन्मे सभी युवा प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। आयोजकों ने जिले के शतरंज खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन करें।
डॉ. सूरी ने इस आयोजन के प्रति उत्साह प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगी बल्कि शतरंज को जिले में और अधिक लोकप्रिय बनाने में भी मदद करेगी। सभी शतरंज प्रेमियों से अपील की गई है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





