HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में मेलों की अपनी अलग पहचान है। मेलों में जहां महिलाओ को अपनी अलग पहचान मिलती है। तो वहीं, कुछ लोगो के लिए यह मेले रोजगार का साधन होते है। बता दें कि प्रदेश के कुछ मेलों में पशुओं की बिक्री भी होती है। लेकिन अब यह बिक्री नहीं हो पाएगी।
जी हां प्रदेश सरकार ने लंपी रोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेलों में पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। अभी तक बाहरी राज्यों से पशुओं की खरीद पर रोक लगाई गई थी। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए सरकार ने अब मेलों में भी पशुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। प्रदेश में कुल 91,450 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस बीमारी से प्रदेश भर में 23,072 सक्रिय केस हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राज्य के पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि विभाग के चारों फार्म में अभी तक कोई भी पशु लंपी स्किन वायरस से ग्रस्त नहीं है। निजी डेयरी फार्म में केस आ रहे हैं और अधिकारियों को पैनी नजर रखने के साथ पशुपालकों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





