प्रदेश में दो साल बाद आज से आंगनबाड़ी केंद्रों में आएंगे बच्चे

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में दो साल बाद आज सभी जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र खुल गए है। आज से छह साल तक के छोटे-छोटे बच्चों की किलकारियां एक बार फिर सुनने को मिलेगी। वही , सरकारी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को भी मिड-डे मील देना आज से शुरू किया जाएगा। भोजन बनाने वाले कर्मचारियों के लिए विभाग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया था। अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए एसओपी में ही केंद्रों को खोला जाएगा। कार्यकर्ताओं और सहायकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई है।


Posted

in

,

by

Tags: