लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश में चला बर्फबारी का दौर, किसानों के चेहरे पर रौनक, पर्यटकों में उत्साह

PARUL | 1 फ़रवरी 2024 at 5:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भारी बर्फबारी से कई क्षेत्रों में यातायात हो रहा प्रभावित

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ घंटे से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश शीत लहर की चपेट में है। हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिला के क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते किसान और बागवान काफी खुश नजर आ रहे हैं। वही बर्फबारी को लेकर पर्यटन भी ऊफान पर आ गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला सिरमौर के हरिपुरधार उधर शिमला, सोलन के चायल, नारकंडा, बद्दी, नालागढ़, किन्नौर जिले के रक्षम, भावावैली, छितकुल, कल्पा, कुन्नौचारंग, नेसंग, हांगो और चुलिंग, मंडी जिले के जंजैहली, सरोआ, सजिहन्नी, रोहांडा और पांगणा, धर्मशाला के मैक्लोडगंज आदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का समाचार मिला है। हालांकि अभी फिलहाल यातायात सुचारू चल रहा है। मगर कुछ क्षेत्रों में बारिश के चलते यातायात प्रभावित भी हो रहा है।

वहीं बर्फबारी के बाद शहर के होटलों बुकिंग बढ़ने लगी है। 40 फीसदी कमरे एडवांस मे बुक हो गए हैं। बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला के लिए दूध, ब्रेड, सब्जियों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई ठप है। बर्फबारी और बारिश के कारण लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। वहीं राजधानी शिमला में इस सीजन व नए साल की पहली बर्फबारी हुई है।

रिज व मालरोड पर मौजूद सैलानी बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे। बर्फ़बारी होने से पर्यटकों सहित कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे है। ठंड ज्यादा बढ़ने के कारण लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है। मार्गों पर बर्फ के कारण फिसलन भी बढ़ गई है, जिससे वाहन स्किड होने लगे हैं।

वहीं कई महीनों से बारिश का इंतज़ार कर रहे किसान भी बारिश होने से काफी खुश हुए है। बर्फ़बारी न होने से पर्यटन कारोबारी को नुकसान उठाना पड़ रहा था। अब बारिश-बर्फबारी होने से उम्मीद जगी है कि पर्यटन कारोबारी को भी राहत मिलेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]