बोले- सलियाणा छिंज मेले को राज्यस्तरीय और जयसिंहपुर होली मेले को जिला स्तरीय का दर्जा देगी प्रदेश सरकार
HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही मंत्रिमंडल विस्तार करेगी और उसमें कांगड़ा जिला और जयसिंहपुर विस क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिलेगा। चन्द्र कुमार जयसिंहपुर विस के जिला स्तरीय सलियाणा छिंज मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार सलियाणा छिंज मेले को राज्यस्तरीय मेले और जयसिंहपुर के होली मेला को जिला स्तर का दर्जा देगी। चन्द्र कुमार ने कहा कि सलियाणा छिंज मेला और जयसिंहपुर के होली मेला का काफी महत्व है। चन्द्र कुमार चौधरी ने सल्याणा छिंज मेले के सफल आयोजन की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पशुपालन अस्पताल को क्षेत्रीय अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ईमानदारी से जनसेवा के ध्येय से कार्य कर रही है। इससे पहले विधायक यादविंदर गोमा ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सल्याणा छिंज मेला का ऐतिहासिक महत्व है।
पूर्व कांग्रेस सरकार के समय ही इस मेले के महत्व को बढ़ाने का प्रयास किया गया और जिला स्तरीय उत्सव का दर्जा दिया गया था। उन्होंने सलियाणा छिंज मेला को राज्य स्तरीय व जयसिंहपुर होली मेला को जिला स्तर के मेला का दर्जा देने की मांग रखी।
मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अमित गुलेरिया ने मुख्यातिथि प्रो. चन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि सीएम के प्रिंसिपल आईटी एडवाइजर गोकुल बुटेल को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । मुख्यातिथि व वशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर तीसरी सन्ध्या का शुभारंभ किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group