ट्रैप मास्टर शूटिंग में नाहन के नितिन चौहान ने जीता गोल्ड मेडल, मास्टर में शिमला की निशा ने भी जीता स्वर्ण पदक और…
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
8वीं आईआरबी, धौलाकुआं में 30वीं हिमाचल प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल एवं पिस्टल) का भव्य समापन हुआ। हिमाचल प्रदेश पुलिस, 6वीं आईआरबी धौलाकुआं और जिला राइफल संघ सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से विभिन्न आयु वर्गों के 1123 निशानेबाजों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चैंपियनशिप का उद्देश्य युवाओं को शूटिंग जैसे खेलों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि 6वीं आईआरबीएन के कमांडेंट भागमल ठाकुर, आईपीएस, रहे।
उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार, नितिन चौहान, राजेश परमार, विभूति सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों, कोचों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के परिणामों में 10 मीटर पिस्टल (एनआर) पुरुष वर्ग में सोलन के अभय प्रताप ने स्वर्ण, सिरमौर के शिवम कपिल ने रजत और कांगड़ा के अंकुश कुमार ने कांस्य पदक जीता।
वहीं, महिला वर्ग में कांगड़ा की सोनम वर्मा ने स्वर्ण, शिमला की निशा शर्मा ने रजत और कांगड़ा की रिधिमा पुरी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। मास्टर पुरुष वर्ग में सिरमौर के सुरेश कुमार और राजेश कुमार ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया, जबकि मास्टर महिला वर्ग में शिमला की निशा शर्मा ने स्वर्ण और सिरमौर की किरण बाला ने रजत पदक जीता।
राइफल स्पर्धाओं में 10 मीटर (आईएसएसएफ) पुरुष वर्ग में शिमला के मृदुल ठाकुर, महिला वर्ग में किन्नौर की अर्णिका सिंह, जूनियर पुरुष वर्ग में शिमला के मार्त्विक जिस्टू और जूनियर महिला वर्ग में किन्नौर की अर्णिका सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।
25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल (एनआर) पुरुष वर्ग में मंडी के कुलदीप वर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। ट्रैप मास्टर शूटिंग में नाहन के नितिन चौहान ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

इसके अलावा, अन्य श्रेणियों में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 10 मीटर पिस्टल (आईएसएसएफ) पुरुष में हमीरपुर के विजय कुमार ने स्वर्ण और शिमला के तेज सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर पुरुष में मंडी के सार्थक लखनपाल और जूनियर महिला में बिलासपुर की अपूर्णा चंदेल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group