लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में कलयुगी बेटे ने मां की बेरहमी से हत्या कर शव को खेत में दफ़नाया

Shailesh Saini | 18 अगस्त 2025 at 8:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

‘लापता’ होने की झूठी शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, नशे की लत में पहले भी दर्ज है मामला

हिमाचल नाऊ न्यूज़ पच्छाद

सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चड़ेच गांव में एक नशेड़ी बेटे ने अपनी 51 वर्षीय मां का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घर के पास खेत में दबा दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपी ने अपनी करतूत को छिपाने के लिए फिल्मी अंदाज में पुलिस थाने जाकर मां के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस को उस पर पहले ही शक हो गया था।

यह सनसनीखेज वारदात शनिवार देर रात की है। मृतिका की पहचान जयमंती देवी पत्नी लच्छी कुमार के रूप में हुई है। आरोपी बेटे का नाम पुष्प कुमार है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की बहन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार शाम को उसकी मां से फोन पर बात हुई थी।

रविवार और सोमवार को जब मां से कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो उसने अपने भाई पुष्प से बार-बार मां के बारे में पूछा, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद बहन ने ही उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा।

पुलिस को आरोपी पर शुरुआत से ही संदेह था। जांच में पता चला कि पुष्प कुमार नशे का आदी है और उसके खिलाफ पहले भी अपने माता-पिता के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज है।

हैरान करने वाली बात यह है कि करीब दो महीने पहले आरोपी के पिता लच्छी कुमार की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार को तेज बारिश हो रही थी, जब आरोपी पुष्प कुमार का अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने किसी लोहे की वस्तु से मां के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए और फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

अपराध को छुपाने के लिए उसने रात के अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर शव को घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में दबा दिया।

डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि आरोपी पुष्प कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मां की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने सोमवार शाम को शव को बरामद कर लिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कराया जाएगा, जिसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]