लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारी बारिश हुई तबाही के बाद एसडीएम ने लिया नुकसान का जायजा

Shailesh Saini | 18 अगस्त 2025 at 8:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नलका और अगड़ीवाला गांवों में धान की फसलें तबाह, 7 परिवार सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

सिरमौर जिले के मातर पंचायत में 17 अगस्त को हुई भारी बारिश से नलका और अगड़ीवाला गांवों में भारी तबाही हुई है। एसडीएम नाहन राजीव संख्यान और तहसीलदार उपेंद्र कुमार ने आज इन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान उनके साथ ग्राम पंचायत प्रधान मातर और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।अधिकारियों की टीम ने पाया कि नलका गांव में कई सरकारी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।

नाले का पानी रास्ता बदलकर गांव में घुस गया, जिससे ग्राम पंचायत भवन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला और राजकीय उच्च पाठशाला को बड़ा नुकसान हुआ है। इसके अलावा, स्थानीय लोगों के घरों और खेतों में खड़ी धान की फसलें भी पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

वहीं, अगड़ीवाला गांव में भी हालात गंभीर हैं। रविवार को ही सूचना मिलने के बाद यहां के सात परिवारों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल में सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया था।

एसडीएम राजीव संख्यान ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें 25 तिरपाल, 20 कंबल और 15 दिनों का राशन, जिसमें चावल, आटा, दालें, तेल, आलू, प्याज और अन्य मसाले शामिल थे, वितरित किया।निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि अगड़ीवाला गांव के करीब 20 घर खतरे की जद में हैं।

यदि क्षेत्र में दोबारा बारिश होती है, तो इन घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। एसडीएम ने स्थानीय परिवारों को निर्देश दिए कि वे ऐसी स्थिति में असुरक्षित भवनों में न रहें और प्रशासन हर तरह से उनके सहयोग के लिए तैयार है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]