HNN / शिमला
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही है। हालांकि इससे पहले 3 मार्च को यह बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन किसी कारणों से यह बैठक उस दिन नहीं हो पाई, जिसके चलते बैठक शनिवार को प्रस्तावित की गई। लेकिन उस दिन भी बैठक को टाल दिया गया।
वही आज सोमवार सुबह 11:00 बजे यह बैठक होने जा रही है। इस बैठक में जहां नौकरियों का पिटारा खुल सकता है तो वही कई अहम निर्णय भी लिए जाएंगे। सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति को भी मंजूरी दी जानी है। शहरी आजीविका गारंटी योजना को कानूनी रूप देने के लिए विधेयक लाने पर चर्चा होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैठक में स्कूलों के अपग्रेडेशन, लोक निर्माण उपमंडलों के अपग्रेडेशन, स्वास्थ्य संस्थाओं में रिक्तियों के मामले लाए जा सकते हैं। आबकारी नीति में 1,829 करोड़ रुपये राजस्व जुटाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। अब आगामी वित्त वर्ष के लिए राजस्व का लक्ष्य बढ़ाकर 2300 करोड़ रुपये किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





