HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है। राज्य के मैदानी भागों में चटकती धुप खिली हुई है। जिला सिरमौर के नाहन और पावंटा साहिब, कालाअंब में चटकती धुप से लोगों का गर्मी में हाल बेहाल हो रहा है। रविवार को राजधानी शिमला में सुबह के समय मौसम साफ रहा। दोपहर बाद बादल झमाझम बरसे।
शाम को फिर शहर में मौसम साफ होने के साथ धूप खिली। रविवार को धर्मशाला, ऊना, सोलन, कुफरी, नारकंडा, जुब्बड़हट्टी में बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार 27 और 28 अगस्त को अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
बरसात को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। लोगों को अपनी यात्रा मौसम की स्थिति को देखते हुए तय करने को कहा गया है। इसके अलावा पर्यटकों से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख न करने की अपील की गई है। 29 से 31 अगस्त तक प्रदेश में फिर से साफ रहने के आसार हैं।