HNN/ नाहन
मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे भारत सरकार द्वारा प्रदेश के लिए रोलर क्रैश बैरियर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। देश और प्रदेश में पहली बार क्रैश बैरियर की जगह रोलर क्रैश बैरियर लगाए जाने हैं। फिलहाल, प्रदेश को पायलट प्रोजेक्ट के तहत केवल 500 मीटर रोलर क्रैश बैरियर की स्वीकृति मिली है।
जिसके लिए 3 करोड़ 67 लाख 50 हजार का अवार्ड आर टी ई टी आई गुजरात की कंपनी को हुआ है। 500 मीटर के स्ट्रेच में मुबारकपुर से गुजरने वाले एनएच-503 के लिए 300 मीटर तथा नाहन से बिरोजा फैक्ट्री एनएच-907ए के 200 मीटर स्ट्रेच पर रोलर क्रैश बैरियर लगाया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

क्या है रोलर क्रैश बैरियर
रोलर क्रैश बैरियर सड़क सुरक्षा को लेकर एक बेहतर और कारगर उपाय माना गया है। जिसमें क्रैश बैरियर के साथ रोलर लगाए जाएंगे। रोलर की खासियत यह होगी कि जब कोई भी गाड़ी अनियंत्रित होकर रोलर से टकराएगी तो वह वापिस फिर से अपनी लेन में आ जाएगी। इससे ना केवल वाहन को भी सुरक्षा मिलेगी बल्कि गाड़ी में बैठे हुए लोगों की जान को भी बहुत कम खतरा रहेगा।
विशेष तकनीक से बनाए गए यह रोलर बैरियर्स गाड़ी को वापिस सड़क की ओर धकेल देते हैं। गौरतलब हो कि सिरमौर के नाहन-शिमला रोड पर आईटीआई के समीप सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी है। तो वही ऊना के मुबारकपुर एनएच-503 पर भी सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं दर्ज की गई है। प्रदेश सरकार के द्वारा प्राथमिकता के तौर पर इन प्रमुख ब्लैक स्पॉट पर रोलर क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं।
जिसमें नाहन के एनएच-907 के लिए एक करोड़ 47 लाख तथा बाकी बजट मुबारकपुर के लिए स्वीकार किया गया है। बड़ी बात तो यह है कि रोलर क्रैश बैरियर को लगाए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो यदि यह रोलर क्रैश बैरियर बेहतर साबित रहते हैं तो आने वाले समय में प्रदेश के अन्य बड़े ब्लैक स्पॉट पर भी इन्हें लगाया जा सकता है।
उधर, अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि रोलर क्रैश बैरियर लगाए जाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





