Himachalnow / धर्मशाला
पोषण वाटिका से ग्रामीण क्षेत्रों में पौष्टिक आहार और औषधीय संसाधनों को बढ़ावा देने का लक्ष्य
संसद में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने दी जानकारी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
धर्मशाला, 23 मार्च 2025 – संसद में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज को जानकारी दी कि पोषण पखवाड़ा 2021 के दौरान आयुष मंत्रालय ने छह राज्यों में 1.10 लाख औषधीय पौधों का रोपण किया। इस अभियान में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के 21 जिलों को शामिल किया गया।
जिला स्तर पर गठित की गई पौषण समिति
उन्होंने बताया कि पोषण मिशन के तहत संबंधित जिलों में जिला स्तरीय पोषण समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता वहां के जिलाधीश करते हैं। यह समिति वन, कृषि, बागवानी, पंचायती राज, ग्रामीण विकास और आयुष मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर पोषण वाटिका के सतत विकास और संचालन की निगरानी करती है।
पोषण वाटिका से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
राज्य मंत्री ने कहा कि पोषण वाटिका के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे वर्ष हरी सब्जियां, फल, नट्स, औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण आबादी को पोषक तत्वों से भरपूर आहार उपलब्ध कराना है, जिससे कुपोषण की समस्या को कम किया जा सके।
स्वस्थ जीवनशैली और विविध आहार की ओर बढ़ता कदम
पोषण वाटिकाओं के माध्यम से स्वस्थ खानपान की आदतों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे न केवल ग्रामीण आबादी को लाभ मिलेगा, बल्कि विविध आहार संस्कृति को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जो एक संतुलित और पोषणयुक्त जीवन शैली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




