सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क को नुकसान, शिल्टी-कड़छम वैकल्पिक मार्ग से चल रहा यातायात
रिकांगपिओ
उपायुक्त ने किया दरारग्रस्त सड़क का निरीक्षण
किन्नौर के उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर पोवारी-शोंगटोंग बैराज के समीप दरारों से क्षतिग्रस्त हुई सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात बहाली में तेजी लाई जाए और सड़क को हुए नुकसान की शीघ्र मरम्मत की जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सतलुज नदी के बढ़ते जलस्तर से बनी दरारें
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से पोवारी-शोंगटोंग बैराज के समीप सड़क में दरारें आ गईं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।
वैकल्पिक मार्ग से चालू है यातायात व्यवस्था
यातायात को शिल्टी-कड़छम वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है। प्रशासन ने सभी यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे वर्तमान में इसी मार्ग का प्रयोग करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
समय पर मरम्मत के निर्देश
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और एनएच प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा है कि सड़क की दरारों की मरम्मत शीघ्र पूरी की जाए, ताकि मुख्य मार्ग को जल्द दोबारा यातायात के लिए खोला जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group