लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पैसे निकालने के लिए बैंक गई महिला अचानक हुई लापता

SAPNA THAKUR | Jul 1, 2022 at 2:40 pm

HNN/ मंडी

जिला मंडी के सुंदरनगर में पैसे निकालने के लिए बैंक गई महिला अचानक लापता हो गई। परिजनों ने महिला को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया परंतु उसका कहीं भी कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद थक हार कर महिला के पति ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई और मदद की गुहार लगाई। साथ ही 7807489243 और 7876790580 दो नंबर जारी किये गए है ताकि जिसे भी महिला दिखाई दें वह इनपर सम्पर्क कर सके।

सलापड़ पुलिस चौकी में दी गई शिकायत में अमर सिंह पत्नी भावना देवी गांव कंदार डाकघर खुराहल ने बताया कि उसकी 27 वर्षीय पत्नी भावना देवी अचानक लापता हो गई है। कहा कि वह सोमवार को घर से पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा में गई थी लेकिन वापिस नहीं लौटी। उसने कहा कि उसकी पत्नी देर तक भी जब वापस घर नहीं लौटी तो वह उसे ढूंढने के लिए गया परंतु उसका कहीं से भी कुछ अता पता नहीं चल पाया।

जिसके बाद आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी पत्नी के बारे में पूछताछ की गई परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत मिली है और ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841