HNN / सोलन
हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं। पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार सावधान करने के बाद भी पढ़े-लिखे लोग ज्यादा ठगी का शिकार हो रहे हैं। मामला जिला सोलन का है, यहां एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि 3 दिन पहले उसके योनो एप पर पैन कार्ड अपडेट को लेकर एक मैसेज आया। इसके बाद उसने उस लिंक पर क्लिक किया, जिसके बाद उसे एक ई-मेल में दिए गए ऑप्शन को भरने के लिए कहा गया। इस दौरान उसके फोन पर एक ओटीपी भी आया। उसने वह ओटीपी भी मेल के जरिए उस में डाल दिया। थोड़ी देर बाद व्यक्ति के फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से 2,06,897 रुपए निकाले गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह मैसेज देखकर व्यक्ति के होश उड़ गए। इसके बाद उसने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। उधर, इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





