HNN / नाहन
जिला सिरमौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया नाहन के चंबा ग्राउंड में चल रही है। 19 दिसंबर से शुरू हुई पुलिस विभाग की यह भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। बता दे कि पुलिस कांस्टेबल के 103 पदों के लिए भर्ती शुरू हुई है, जिसमे पुरुष आरक्षी के 72, महिला आरक्षी के 24 और चालक के सात पद शामिल हैं।
रविवार को भर्ती का आठवां दिन था। इस दिन 1335 अभ्यार्थियों को पुलिस भर्ती के लिए बुलाया गया था। इनमें से 1230 अभ्यर्थियों के परिणाम पत्र जांच में सही पाए गए। आठवें दिन 727 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया, जिनमें 726 पुरुष और एक महिला शामिल है।
वही , ग्राउंड टेस्ट में चयनित अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा देंगे। नियमों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के लिए कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है। उधर, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने बताया कि भर्ती के आठवें दिन 727 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है।