कोई हाई जंप में बाहर तो कोई हाइट में हुआ बाहर
HNN / धर्मशाला
जिला कांगड़ा पुलिस कांस्टेबल के 293 पदों के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही भर्ती के 15वें दिन ठंड में युवाओं को मैदान की बाधाएं पार करने में काफी दिक्क़ते हुई , जिसके चलते 784 युवा ही शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा पार करने में सफल रहे। पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाए गए कुल 1500 पुरुष उम्मीदवारों में से 1264 उम्मीदवार परीक्षा के लिए पहुंचे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इनमें से 10 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो सके। तो वही , ऊंचाई के माप में 130, छाती के माप में 25, लंबी कूद में 53, ऊंची कूद में 215 व दौड़ में 56 अभ्यर्थी असफल हुए हैं। केवल 784 उम्मीदवार शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा में सफल हुए हैं।
गौरतलब हो कि पुलिस कांस्टेबल के 293 पदों में से पुरुष कांस्टेबल के 205, महिला कांस्टेबल के 68 व पुरुष चालक के 20 पद हैं। इन पदों के लिए विभाग के पास 49 हजार 926 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमे पुरुष कांस्टेबल के लिए 36 हजार 793 आवेदन प्राप्त हुए और पुरुष चालक पद के लिए 1377, जबकि महिला कांस्टेबल पदों के लिए 11 हजार 756 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





