HNN / काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में इन दिनों पुलिस कांस्टेबल के 293 पदों के लिए भर्ती चली हुई है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 205 और महिला कांस्टेबल के 68 व 20 पद पुरुष चालक के हैं। आज भर्ती का 17 वां दिन है, सुबह से ही पुलिस मैदान धर्मशाला में भर्ती प्रक्रिया चली हुई है। इस बार पुलिस भर्ती पारदर्शिता के साथ चल रही है। वही , कोविड-19 प्रोटोकाल का भी ध्यान रखा जा रहा है।
बता दे कि 16वें दिन 742 युवाओं ने ग्राउंड पास किया। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि ग्राउंड के लिए बुलाए गए 1500 उम्मीदवारों में से 1200 उम्मीदवार पहुंचे थे। इसमें 17 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो सके व 742 उम्मीदवार शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा में सफल हुए हैं।
अब तक इतने उम्मीदवार हुए पास
पहले दिन की भर्ती में 1500 उम्मीदवारों में से 493 ने मैदान पास किया है। दूसरे दिन 478 उम्मीदवार शारीरिक क्षमता एवं दक्षता में सफल हुए। तीसरे दिन 689, चौथे दिन 679 , पांचवें दिन 654 , छठे दिन 697, सातवें दिन 702, आठवें दिन 671, नौंवे दिन 670, दसवें दिन 674, 11वें दिन 623 और 12वें दिन 709, 13वें दिन 703, 14वें दिन 784,15वें दिन 784 और 16वें दिन 742 युवाओं ने ग्राउंड पास कर लिया है।