HNN/ हमीरपुर
सदर थाना पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप के साथ कार सवार दो तस्करों को काबू किया है। आरोपियों की शिनाख्त करण तथा पारस निवासी जालंधर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने जहां चरस की खेप को कब्जे में लिया तो वहीं दूसरी तरफ दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मोरसू गरला क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान जालंधर से हमीरपुर की तरफ जा रही पंजाब नंबर की गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। गाड़ी में 2 लोग सवार थे जिनकी गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हुआ। शक के आधार पर जब तलाशी ली गई तो डेढ़ से दो लाख रुपए की कीमत की 1 किलो 515 ग्राम चरस बरामद हुई।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841