लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पुलिस ने नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किए दो आरोपी

PARUL | 9 अगस्त 2023 at 3:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश में पुलिस आए दिन कईं नशा तस्करों को पकड़ती जा रही है। मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल से पेश आया है। पांवटा साहिब और पुरुवाला थाना की पुलिस ने दो नशा तस्करों को हिरासत में लिया है। बता दें कि यह दोनों मामले अलग-अलग है, जहां पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से नशीले कैप्सूल और गोलियां पकड़ी गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान लवप्रीत उर्फ पंजाबी पुत्र प्रवीण कुमार निवासी चबेंडा देवी डाकघर काथु नंगल तहसील मजेठा जिला अमृतसर (पंजाब) और जगदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब आरोपी लवप्रीत को शक के दायरे में लेकर तलाशी ली तो उन्होंने 218 कैप्सूल और 210 नशीली गोलियां को उसके कब्जे से बरामद किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं दूसरी ओर पुरुवाला पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि आरोपी जगदीप सिंह के पास नशीले कैप्सूल है। इसके बाद पुलिस ने भूंगरणी में आरोपी जगदीप सिंह को काबू किया और उसके कब्जे से 195 नशीले कैप्सूल की खेप बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके हिरासत में लिया और आगामी कार्रवाई शुरू की। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें