HNN/ पांवटा
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में पुलिस ने गाड़ी से लाखों का कैश बरामद किया है। इस नकदी से संबंधित दस्तावेज ना होने के कारण विभाग ने इनकम टैक्स को इसे सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि व्यक्ति लाखों की नकदी कहां से लेकर आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांवटा साहिब इंटर स्टेट बेरियर बहराल पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक गाडी (एचआर22आर-0027) को जांच के लिए रुकवाया गया जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने जब संदेह के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो मौके से नकदी बरामद हुई जोकि 30.50 लाख पाई गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जब गाड़ी चालक मुर्सेद अली पुत्र मिजानूर रहमान निवासी गांव खाए जिला साऊथ दिनापुर बंगाल और साथ बैठे प्रदीप कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी खरैंटी जिला जींद हरियाणा से नकदी से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। लिहाजा पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नकदी को कब्जे में लिया और इसे इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





