लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पुलिस ने इतने किलो भुक्की सहित ट्रक ड्राइवर व महिला को किया गिरफ्तार….

Ankita | Aug 1, 2023 at 4:49 pm

HNN/ ऊना

जिला ऊना में पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर समेत महिला को भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय हरमंदीप, जिला होशियारपुर और 47 वर्षीय महिला हरजीत निवासी पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम हरोली के बाथू में नाकेबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पंजाब के गढ़शंकर को जा रहे ट्रक को चैकिंग के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में से भुक्की की पत्तियां, टहनियां और डोडे बरामद किए , जिन्हें तोलने पर उनकी मात्रा 129 किलो 600 ग्राम आंकी गई। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841