HNN/ ऊना
जिला ऊना में पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर समेत महिला को भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय हरमंदीप, जिला होशियारपुर और 47 वर्षीय महिला हरजीत निवासी पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम हरोली के बाथू में नाकेबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पंजाब के गढ़शंकर को जा रहे ट्रक को चैकिंग के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में से भुक्की की पत्तियां, टहनियां और डोडे बरामद किए , जिन्हें तोलने पर उनकी मात्रा 129 किलो 600 ग्राम आंकी गई। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





