HNN / शिमला
विधानसभा चुनाव के चलते हिमाचल में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही कर रही है। रविवार को पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों से दो करोड़ से ज्यादा की नकदी पकड़ी है। इसमें पुलिस ने सबसे ज्यादा पांवटा साहिब से 15.37 लाख रुपए कैश पकड़ा है।
इसके अलावा 2 करोड़ 51 लाख 93 हजार 952 रुपए मूल्य की 2 लाख 33 हजार 100 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर भी जब्त की। साथ ही 2 करोड़ 28 लाख रुपए मूल्य की लाहन भी पुलिस ने पकड़ी है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 29 लाख 54 हजार 010 रुपए मूल्य की 8792.915 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही , पुलिस द्वारा 3 लाख 48 हजार 200 रुपए मूल्य की चरस और 95 हजार 500 रुपए की हेरोइन भी जब्त की गई। आयकर विभाग द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान 5 करोड़ 21 लाख 99 हजार रुपए की नकदी और 2 करोड़ 28 लाख 81 हजार 87 रुपए मूल्य के आभूषण भी जब्त किए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





