HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के रामपुर के कोटगढ़ में पुलिस ने अलग-अलग मामलो में 2 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 32 बोतलें अवैध शराब की बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान प्रभु दयाल पुत्र जीवन लाल ग्राम पठारी तहसील कुमार सेन और मन बहादुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम कोटगढ़ व ज्यूरी में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि कुमार सेन व ज्यूरी नामक स्थान पर अवैध शराब के तस्कर घूम रहे है।
पहले मामले में पुलिस कुमार सेन में पेट्रोलिंग कर रही थी, यहां एक व्यक्ति अपनी पीठ पर प्लास्टिक की बोरी ले जा रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा वह घबरा गया। जब पुलिस को व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति से अवैध शराब की 2 पेटियां बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही दूसरे मामले में पुलिस की टीम ज्यूरी में सभी वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को रुकवाया तो वह हड़बड़ा गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान व्यक्ति से अवैध शराब की 8 बोतलें बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





