लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: चरस सहित कार सवार 5 युवक गिरफ्तार

Ankita | 24 अगस्त 2024 at 1:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

जिला बिलासपुर में पुलिस ने 260.91 ग्राम चरस सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान प्रवेश राणा (29) पुत्र सुरेंद्र राणा चंडीगढ़, भवन शर्मा (22) पुत्र राजकमल शर्मा अमरपुर मोहल्ला नाहन, वरुण कुमार(23) पुत्र बाबू राम गांव कांगू मंडी, राघव गोयल (25) पुत्र अजय गोयल जालंधर पंजाब, अक्षुम (23) पुत्र राजकुमार चंडीगढ़ पंजाब के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की स्पेशल टीम थाना कमरिया के अंतर्गत माल्यावर के समीप नाकाबंदी पर तैनात थी। इस दौरान टीम ने कल्लू की तरफ से आई एक कार (CH 01CT 8697) को जांच के लिए रुकवाया। कार में पांच लोग सवार थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। जब शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 260.91 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ घुमारवीं थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]