लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पुलिस आरक्षी भर्ती में चौथे दिन 441 युवतियों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट

PRIYANKA THAKUR | 22 दिसंबर 2021 at 6:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में 19 दिसंबर से पुलिस कांस्टेबल के 103 पदों के लिए भर्ती चली हुई  है। इनमें पुरुष आरक्षी के 72, महिला आरक्षी के 24 और चालक के सात पद शामिल हैं। वही , कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखा जा रहा है। सिरमौर में 9707 पुरुष व 5214 महिला अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अक्तूबर महीने मेंं आवेदन किया था।

बता दे कि भर्ती के चौथे दिन 1270 महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए विभाग की ओर से बुलाया गया था। इनमें से 1004 अभ्यर्थी प्रमाण पत्र जांच में सही पाए गए। इसके बाद लंबाई और छाती माप के बाद लंबी और ऊंची कूद के अलावा 800 मीटर दौड़ में युवतियों ने हिस्सा लिया। इनमें 441 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया।

ग्राउंड टेस्ट में चयनित अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा देंगे। उधर, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने बताया कि शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के चौथे दिन 441 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841