HNN/मंडी
मंडी जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिला समिति ने स्टेज-2 के अनुमोदन के बाद 9,132 अभ्यर्थियों के नाम स्टेज-3 की सिफारिश के लिए भेजे हैं। इनमें से मंडी जिले के 4,466 अभ्यर्थियों के नाम स्टेज-3 द्वारा अब तक अनुमोदित किए जा चुके हैं। यह जानकारी शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक में एडीसी मंडी ने दी।
बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त और समिति अध्यक्ष रोहित राठौर ने की। समिति के सदस्य सचिव और मुख्य प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंडी ओम प्रकाश जरियाल ने अभ्यर्थियों की ट्रेड वार सूची समिति के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पोर्टल में 16,000 आवेदन स्टेज-2 में पेंडिंग हैं। इनमें से दर्जी के 12,965 और मैसनर के 1,275 अभ्यर्थियों के नाम कुल 14,240 अभ्यर्थियों की नई प्रक्रिया के तहत पंचायत प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा शत-प्रतिशत सत्यापन के बाद स्टेज-3 के लिए भेजे जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समिति अध्यक्ष एडीसी रोहित राठौर ने इन 14,240 अभ्यर्थियों के नाम परियोजना अधिकारी डीआरडीए जिला मंडी को आगामी कार्रवाइयों के लिए भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न ट्रेडों में शामिल शेष 1,760 अभ्यर्थियों के नाम राज्य निगरानी समिति स्टेज-3 को भेजने की सैद्धांतिक मंजूरी भी प्रदान की। इसके साथ ही अगली बैठक में पंचायत सचिव द्वारा प्राप्त आवेदनों को अनुमोदित करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में परियोजना अधिकारी डीआरडीए गोपी चंद पाठक, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र संतोष जमवाल, पीएम विश्वकर्मा योजना के डोमेन विशेषज्ञ कपूर चंद, सहायक निदेशक एमएसएमई चंबाघाट अशोक गौत्तम और सहायक निदेशक कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय मोहिंद्र लाल ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





