लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया हिमाचल के मेलों का जिक्र, सीएम जयराम ठाकुर ने…

SAPNA THAKUR | Jul 31, 2022 at 12:36 pm

HNN/ शिमला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। यह इस कार्यक्रम का 91वां एपिसोड था। इस दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मेलों का जिक्र किया। तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस पर खुशी व्यक्त की।

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने सुना। इस दौरान पीएम मोदी ने जब हिमाचल का जिक्र किया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। बता दें कि आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने कहा कि मुझे हिमाचल प्रदेश से ‘मन की बात’ के एक श्रोता, आशीष बहल का एक पत्र मिला हैI

उन्होंने अपने पत्र में चंबा के ‘मिंजर मेले’ का जिक्र किया हैI दरअसल, मिंजर मक्के के फूलों को कहते हैंI जब मक्के में मिंजर आते हैं, तो मिंजर मेला भी मनाया जाता है और इस मेले में, देशभर के पर्यटक दूर-दूर से हिस्सा लेने के लिए आते हैं। संयोग से मिंजर मेला इस समय चल भी रहा हैI आप अगर हिमाचल घूमने गए हुए हैं तो इस मेले को देखने चंबा जा सकते हैंI

चंबा इतना ख़ूबसूरत यहाँ बार-बार आते है लोग

मोदी ने आगे कहा, “चंबे इक दिन ओणा कने महीना रैणा”। यानि, जो लोग एक दिन के लिए चंबा आते हैं, वे इसकी खूबसूरती देखकर महीने भर यहां रह जाते हैंI

उन्होंने आगे कहा, हमारे देश में मेलों का भी बड़ा सांस्कृतिक महत्व रहा है I मेले, जन-मन दोनों को जोड़ते हैं I हिमाचल में वर्षा के बाद जब खरीफ की फसलें पकती हैं, तब, सितम्बर में, शिमला, मंडी, कुल्लू और सोलन में सैरी या सैर भी मनाया जाता हैI सितंबर में ही जागरा भी आने वाला है। जागरा के मेलों में महासू देवता का आह्वाहन करके बीसू गीत गाए जाते हैं। महासू देवता का ये जागर हिमाचल में शिमला, किन्नौर और सिरमौर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी होता है।

उधर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में देवभूमि हिमाचल में मनाए जाने वाले उत्सवों व मेलों का जिक्र कर हम सबको गौरवान्वित किया। उन्होंने हिमाचल के आशीष बहल द्वारा चंबा के ‘‘मिंजर मेले’’ के संबंध में लिखे गए पत्र को पढ़ा।

प्रधानमंत्री ने मिंजर मेले की विशेषताओं से अवगत करवाया और पर्यटकों से भी आग्रह किया कि हिमाचल के चंबा स्थित मिंजर मेले को अवश्य देखें। यही नहीं, प्रधानमंत्री जी ने सितम्बर माह में शिमला, मण्डी, कुल्लू और सोलन में मनाए जाने वाले सैर उत्सव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सितम्बर में जिला शिमला, किन्नौर और सिरमौर में महासू देवता जी का जागरा भी विशेष रूप से मनाया जाता है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841