HNN/ नाहन
नाहन सिरमौर राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला सागंना शिक्षा खंड संगडाह में कार्यरत एमडीएम वर्कर उर्मिला रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को अपने अंतरिम बजट में एमडीएम वर्कर के वेतन में बढ़ोतरी करनी चाहिए क्योंकि एमडीएम वर्कर को सिर्फ चार हजार रुपए वेतन मिलता है जिससे परिवार का पालन पोषण करना उनके लिए बहुत कठिन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि एमडीएम वर्कर भी 10:00 बजे पाठशाला में अपनी उपस्थिति देती है और 2:00 तक पाठशाला में अपनी सेवाएं देती है। उन्होंने कहा कि पाठशाला में कार्यरत अध्यापकों का वेतन 80 से 90 हजार रुपए है। अध्यापक सिर्फ हमारे से 2 घंटे पाठशाला में अपनी सेवाएं देते हैं।
उर्मिला रावत ने बताया कि एमडीएम वर्कर का वेतन भी कम से कम 15 हजार रुपए होना चाहिए ताकि एमडीएम वर्कर भी अपने परिवार का आसानी से पालन पोषण कर सके। उन्होंने बताया कि हमें पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है कि वह एमडीएम वर्कर के वेतन में अवश्य ही समान जनक वेतन बढ़ोतरी करेंगे।