डलहौजी / चंबा।
हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के विस्तार को नई रफ्तार मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 (PMGSY-4) के तहत केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए 1500 नई सड़कों को हरी झंडी देते हुए 2300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस बड़ी घोषणा के साथ दुर्गम क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा देने का राह अब और सुगम हो गया है।
बुधवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टप्पर में चकर से शेरपुर तक सड़क के अपग्रेडेशन का भूमि पूजन करते हुए लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है कि कम आबादी वाले दुर्गम गांव भी पक्की सड़क सुविधा से जुड़ें।
चंबा जिले के लिए 553.68 करोड़ का पैकेज
मंत्री ने बताया कि PMGSY-4 के अंतर्गत जिला चंबा की 65 सड़कों के लिए
553.68 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इनमें शामिल हैं:
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
- भरमौर क्षेत्र – 29 सड़कें, 290.19 करोड़
- भटियात क्षेत्र – 12 सड़कें, 104.74 करोड़
- चंबा क्षेत्र – 14 सड़कें, 81.24 करोड़
- चुराह क्षेत्र – 3 सड़कें, 21.07 करोड़
- डलहौजी क्षेत्र – 7 सड़कें, 56.44 करोड़
PMGSY-4 के तहत जनपद में कुल 327 किलोमीटर सड़क नेटवर्क बनाया जाएगा।
चंबा में सड़क निर्माण पर कुल निवेश 923 करोड़ के पार
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि जिले में पहले से चल रही योजनाओं के तहत भी व्यापक सड़क विकास कार्य जारी हैं—
- PMGSY-3 के तहत 17 सड़कें – 188 करोड़
- CRIF के अंतर्गत 3 सड़कें – 70 करोड़
- NABARD की 12 सड़कें – 107 करोड़
कुल मिलाकर 370 करोड़ पहले से खर्च हो रहे थे, जिनमें PMGSY-4 की 553 करोड़ नई राशि मिलकर कुल निवेश अब 923 करोड़ को पार कर गया है।
सरकार की पहली प्राथमिकता — हर गांव सड़क से जुड़े
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दुर्गम व दूरदराज इलाकों के कम आबादी वाले गांव भी जल्द सड़क सुविधा से लाभान्वित हों।
उन्होंने टप्पर पंचायत में हो रही 7 करोड़ की सड़क परियोजना से 1200 ग्रामीणों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई।
DLH मास्टर प्लान का विमोचन और क्षेत्रीय निरीक्षण
इससे पहले मंत्री ने डलहौजी में मास्टर प्लान पुस्तिका का विमोचन किया और बरसात में क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग-154A के स्थलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने डलहौजी में 7 सड़कों की मंजूरी के लिए मंत्री का आभार जताया।
उन्होंने शेरपुर–सिमी पुल निर्माण और चकरा–शेरपुर बस परमिट की मांग उठाई, जिन पर मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





