HNN/ ऊना
पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना में सिलाई व कढ़ाई, पोशाक आभूषण उद्यमी, जूट बैग बनाने व मुलायम खिलौने बनाने के लिए प्रशिक्षण 11 सितम्बर से आरंभ किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएनबी आरसेटी के निदेशक संदीप ठाकुर ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए 7 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति व तीन पासपोर्ट साइज़ के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र तथा अपना काम आरंभ करने के लिए बैंक से ऋण की सुविधा भी दी जाएगी।