लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पिंगलनाला के पास कार और वैन में टक्कर, वैन चालक घायल

PARUL | 21 नवंबर 2024 at 1:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/धर्मशाला

धर्मशाला के पिंगलनाला में बुधवार को एक निजी बस और वैन के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में वैन चालक सौरभ, निवासी सकोह, घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 11 बजे निजी बस धर्मशाला से सकोह की ओर जा रही थी, जबकि वैन सकोह से धर्मशाला की ओर आ रही थी। कैंची मोड़ पर दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। इससे कार चालक सौरभ वैन के अंदर ही फंस गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

घायल चालक के कूल्हे में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण उसे टांडा अस्पताल रेफर किया गया। एएसपी कांगड़ा, हितेश लखनपाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें