HNN/ ऊना
जिला ऊना में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। बता दें मामला ऊना जिला के उपमंडल अंब का है। जानकारी के मुताबिक, युवती गांव से थोड़ी दूर पानी भरने गई हुई थी। इसी दौरान गांव के एक लड़के ने उसे अकेले जाते हुए देखा और मौके का फायदा उठाकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति और उसका बेटा वहां से गुजर रहे थे जब उन दोनों ने आरोपी को यह करने से रोका तो उसने अपने अन्य चार साथियों को भी वहा बुला लिया और दोनों बाप बेटे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, यहां तक की आरोपियों ने व्यक्ति के बेटे पर लोहे की रॉड से हमला भी किया। घटना के बाद व्यक्ति ने इस बाबत पुलिस थाना अंब में शिकायत दर्ज करवाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





