पुलिस जांच में जुटी, सुसाइड के कारण क्या रहे अब बना जांच का विषय
हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में 17 साल के एक नाबालिग ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। मृतक गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में 12 कक्षा का छात्र था। छात्र से ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से सूचना मिली कि अदभुत शर्मा (17) पुत्र पंकज शर्मा निवासी गांव बड़गांव तहसील एवं जिला करनाल, हरियाणा को ब्रॉट डेड अस्पताल लाया गया।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पूछताछ पर पता चल कि मृतक छात्र अपने माता पिता के साथ वार्ड नंबर 6 में अक्षय डेंटल कॉलेज के समीप किराये के मकान में रह रहा था।
वह गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में पढ़ रहा था, जिसने कमरे में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या की। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ये मामला आत्महत्या का पाया जा रहा है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group