हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डिटेक्शन सेल की टीम ने एक व्यक्ति को 17.02 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
पांवटा साहिब पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डिटेक्शन सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव भटावली निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र रतन लाल के घर पर छापा मारा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के घर के अंदर से भारी मात्रा में, यानी कुल 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद किया।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ पांवटा साहिब पुलिस थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।पांवटा साहिब में डिटेक्शन सेल द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिल रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र कुमार को आज, वीरवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी पुलिस हिरासत की मांग करेगी ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। उन्होंने कहा कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





