एमसी पार्किंग बेसमेंट में नशे का सेवन करते पकड़े गए महिला-युवक, 6.56 ग्राम हेरोइन बरामद
पांवटा साहिब में पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नशे के सेवन और तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महिला और युवक के कब्जे से 6.56 ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सिरमौर/पांवटा साहिब
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्पेशल डिटेक्शन टीम, सब डिवीजन पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त पर थी, इसी दौरान विश्वकर्मा चौक के पास पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना में बताया गया कि वाल्मीकि बस्ती पांवटा साहिब निवासी एक महिला रेखा पत्नी साहिल और एक युवक अमन पुत्र विजय कुमार एमसी पार्किंग पांवटा साहिब की बेसमेंट में स्मैक/हेरोइन का सेवन कर रहे हैं और उनके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मौजूद है।
बेसमेंट के कमरे से हेरोइन बरामद
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एमसी पार्किंग पांवटा साहिब की बेसमेंट में स्थित मैनहॉल के अंदर बने कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला रेखा और युवक अमन के कब्जे से कुल 6.56 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





