पांवटा साहिब पुलिस ने नशा-विरोधी अभियान के तहत स्पेशल डिटेक्शन सेल द्वारा की गई कार्रवाई में एक युवक को 11.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस सप्लाई नेटवर्क की दिशा और स्रोत की जांच कर रही है।
पांवटा साहिब
नए यमुना पुल के पास तलाशी में मिला मादक पदार्थ
स्पेशल डिटेक्शन सेल की टीम ने भूपपुर स्थित नए यमुना पुल क्षेत्र में संदेह के आधार पर एक युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 11.22 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई।
देहरादून निवासी युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
गिरफ्तार युवक की पहचान आवेश खान, निवासी ग्राम कुंजा, विकासनगर (जिला देहरादून) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नेटवर्क की जांच, सप्लाई चेन का पता लगाने पर फोकस
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की और बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि यह मादक पदार्थ कहाँ से लाया गया था और क्षेत्र में इसे किसे पहुंचाया जाना था। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए विस्तृत जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





