पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत मेहलियों गांव की नहर से 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। युवक की पहचान मिश्रवाला निवासी मोमिन के रूप में हुई है, जिसकी मौत के कारणों को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।
पांवटा साहिब
राहगीरों की सूचना पर नहर से निकाला गया शव
पुलिस के अनुसार देर रात राहगीरों ने मेहलियों गांव के समीप नहर में एक युवक का शव देखा और इसकी सूचना माजरा थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को नहर से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया और शवगृह भिजवाया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया। मृतक की पहचान मोमिन पुत्र समरेज, निवासी मिश्रवाला के रूप में हुई, जो मेहलियों में फार्मासिस्ट के रूप में कार्य कर रहा था।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, बाइक भी पास से बरामद
मृतक के परिजनों का कहना है कि देर रात किसी ने उसे घर से बुलाया था, जिसके बाद सुबह उसका शव नहर से मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि युवक की बाइक भी घटनास्थल के पास से बरामद हुई है, जिससे संदेह और गहरा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक रात में किसके साथ और किस दिशा में गया था। प्रारंभिक स्तर पर मामला दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होंगे हालात: डीएसपी
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर संभावना पर गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत दुर्घटना से हुई या किसी ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंका।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





