लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एनसीसी कैडेट्स है अनुशासन की पहचान, डर खत्म करो जोश से आगे बढ़ो बोले अविनाश सिंह सैनी

Shailesh Saini | 26 नवंबर 2025 at 8:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पाउंट। साहिब ।

 पाँवटा साहिब स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बुधवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का सत्तावनवाँ स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि प्रमुख समाज सेवी अविनाश सिंह सैनी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से छात्राओं में राष्ट्र निर्माण और आत्मविश्वास की भावना को मजबूत किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

​स्थापना दिवस समारोह का आरम्भ एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत सलामी के साथ हुआ, जिसके उपरांत स्कूल प्रबंधन और एनसीसी अधिकारियों ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर छात्राओं ने एनसीसी के अनुशासन और देश के प्रति समर्पण को दर्शाती रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।

​अपने संबोधन में अविनाश सिंह सैनी ने एनसीसी कैडेट्स को स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि एनसीसी युवाओं के व्यक्तित्व विकास का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने बल देकर कहा, “एनसीसी की वर्दी केवल एक गणवेश नहीं है, यह स्वयं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देश के प्रति असीम समर्पण की पहचान है।

छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने संदेश दिया, “जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले अपने अंदर के डर को खत्म करना ज़रूरी है। आप पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ हर चुनौती का सामना करें, क्योंकि आप ही इस राष्ट्र का उज्जवल भविष्य हैं।

​इस कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष जयपाल ठाकुर, समाज सेवी गुरनाम सिंह, पूर्व एनएसजी कमांडो रणबीर सिंह, और शिवपुर पंचायत उपप्रधान हरिंदर सैनी समेत कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने एनसीसी की गतिविधियों में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]