चुराह विधानसभा के विधायक हंसराज को पॉक्सो एक्ट मामले में अदालत से जमानत मिल गई है। अग्रिम जमानत अवधि समाप्त होने पर वे गुरुवार को विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश हुए, जहाँ सुनवाई के बाद उन्हें यह राहत प्रदान की गई। यह फैसला उनके राजनीतिक व कानूनी भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है।
चंबा
अदालत ने सुनवाई के बाद दी जमानत, MLA हुए भावुक
फैसला सुनाए जाने के बाद हंसराज न्यायालय परिसर से बाहर निकले तो स्पष्ट रूप से भावुक दिखाई दिए। 22 नवंबर को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा था और 27 नवंबर को आदेश पारित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पॉक्सो मामले में जारी जांच, दोबारा हुई पूछताछ
इससे पहले बुधवार को महिला थाना में विधायक से करीब ढाई घंटे पूछताछ की गई थी। हंसराज पर चुराह क्षेत्र की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर कोर्ट आदेशानुसार पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई थी। अग्रिम जमानत अवधि समाप्त होने के बाद अब नियमित जमानत पर सुनवाई हुई और अदालत ने राहत प्रदान की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





