गुप्त सूचना मिलते ही राजगढ़ की डिटेक्शन सेल ने डिग्री कॉलेज के पास नाकाबंदी कर पिकअप चालक राकेश को काबू किया। तलाशी में डैशबोर्ड से 2.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ और आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
राजगढ़
गश्त के दौरान मिली सूचना, तुरंत की नाकाबंदी
उपमंडल राजगढ़ की डिटेक्शन सेल टीम 23 नवंबर को इलाके में गश्त और गुप्त जानकारी जुटाने में लगी थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि राकेश, निवासी कोटी मावगा, पिकअप नंबर HP16A-3159 में गिरीपुल से राजगढ़ की ओर आ रहा है और चिट्टे की खरीद-फरोख्त में सक्रिय है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने तुरंत डिग्री कॉलेज के पास नाकाबंदी लगा दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को देखकर चालक ने भागने का किया प्रयास
नाकाबंदी के दौरान जैसे ही संबंधित पिकअप वहां पहुंची, चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को मोड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राकेश बताया।
डैशबोर्ड से तीन पारदर्शी पैकेटों में मिला चिट्टा
तलाशी के दौरान पिकअप के केबिन में डैशबोर्ड के पास स्टेरिंग के साथ तीन गांठ लगे पारदर्शी पॉलीथीन के टुकड़े मिले। इनमें कुल 2.66 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
ND&PS एक्ट में मामला दर्ज, अभियान जारी
बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में ND&PS एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी को नोटिस के आधार पर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा नेटवर्क को खत्म करने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





