हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन,
जिला मुख्यालय नाहन के शांति संगम में 25 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान पवन कुमार (25) पुत्र अमर सिंह निवासी दाना, डाकघर बड़ग, तहसील संगड़ाह, सिरमौर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पवन कुमार मूल रूप से सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र का रहने वाला था और जिला मंडी में एक ठेकेदार के पास बिजली के पोल गाड़ने का कार्य करता था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वह करीब पाँच दिन पहले नाहन आया था। बताया जा रहा है कि वह कल रात रेणुका जी से लौटकर घर आया और रात का भोजन करने के बाद सो गया।हादसे के समय उसकी मां ही घर पर थी। सुबह जब उसकी मां ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी।
काफी आवाज लगाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मां ने दरवाजे को जोर से धक्का देकर खोला। अंदर का मंजर देख वह सन्न रह गई।घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।परिजनों के अनुसार, पवन की पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी।
उसकी एक तीन साल की बच्ची भी है, जिसे वह काफी प्यार करता था। इसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहता था और अक्सर चुपचाप रहने लगा था।प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच में जुटी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





