घर से मिली बोरियों में भरी भुक्की, दो तस्कर गिरफ्तार, दो अलग-अलग मामलों में दर्ज हुए अभियोग
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
जिला सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए पांवटा साहिब क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में एक घर से बोरियों में भरा भारी मात्रा में नशा और एक अन्य व्यक्ति से चूरा पोस्त बरामद किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन मामलों में कुल 18 किलो से अधिक भुक्की जब्त की गई है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही मामले हिमाचल-उत्तराखंड सीमा से सटे पांवटा साहिब उपमंडल के हैं।
पहली कार्रवाई माजरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। जिला पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जगतपुर गांव, डाकघर मिश्रवाला निवासी दाऊद खान पुत्र शुक्रदीन के घर पर छापा मारा।
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से तीन बोरियों में भरी 17.560 किलोग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद की। माजरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दूसरी सफलता पुरूवाला पुलिस थाना की टीम को रामपुर घाट औद्योगिक क्षेत्र में जियोन कंपनी के पास मिली। पुलिस ने यहां गश्त के दौरान मिश्रवाला तहसील के ही रहने वाले इमरान खान पुत्र सूबेदीन को 425 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) के साथ पकड़ा।
पुरूवाला पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नगी ने इन कार्रवाइयों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि यह बरामदगी पुलिस की सतर्कता और सूचना तंत्र की मजबूती का परिणाम है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि इस अवैध धंधे पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से नशे के स्रोत और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group