HNN/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की भगाणी पंचायत के मेहरुवाला में दो सगे भाइयों के शव मिले है। हालाँकि दोनों भाइयों की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
मृतकों की पहचान संदीप (32) व नत्थी (30) पुत्र रिठूराम निवासी मेहरुवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, मेहरुवाला की एक बरसाती खड्ड में दोनों भाइयों के शव एक दूसरे से 30 से 35 फीट की दूरी पर पड़े हुए थे। जब किसी ने उनके शव वहां पड़े हुए देखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। संभावना ये भी जताई जा रही है कि दोनों की मौत बरसाती खड्ड में बहने से हुई है। पावंटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





