एसपी सिरमौर की अगुवाई में विशेष टीम सड़कों पर उतरी, अवैध खनन पर शिकंजा
पांवटा साहिब, सिरमौर।
ज़िला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में बीते देर रात पुलिस ने ओवरलोडिंग और अवैध खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिरमौर एनएस नेगी नाहन से अपनी विशेष टीम के साथ आधी रात को सड़कों पर उतरे। खाकी वर्दी में पुलिस को देख सड़क पर चल रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने 100 से ज़्यादा ओवरलोड डंपरों और टिपरों की गहन चेकिंग की, जिसमें 22 वाहनों को मौके पर ही ज़ब्त कर लिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई
दरअसल, पांवटा साहिब क्षेत्र में ओवरलोड ट्रकों को लेकर लंबे समय से प्रशासन को शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के मद्देनज़र उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसी के परिणामस्वरूप, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने स्वयं मोर्चा संभाला और ट्रकों को रोककर उनके दस्तावेज़ों की बारीकी से जांच की।
रात भर चला अभियान
आपको बता दें कि हरियाणा से पांवटा साहिब स्थित क्रशरों तक और उत्तराखंड से भी रात भर ट्रकों की आवाजाही रहती है। इन्हीं पर लगाम लगाने के लिए सिरमौर पुलिस ने यह विशेष अभियान चलाया। रात करीब 10 बजे से लेकर सुबह 3 बजे तक पुलिस की टीमें, एसपी सिरमौर की अगुवाई में सड़कों पर डटी रहीं। इस अभियान में डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर और पांवटा थाना प्रभारी देवी सिंह भी टीम का अहम हिस्सा रहे।
21 डंपर MV एक्ट के तहत जब्त
एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि बीती रात कई घंटों तक चले इस अभियान में 100 से ज़्यादा डंपरों की चेकिंग की गई है। यातायात और खनन नियमों का उल्लंघन करने पर 21 डंपरों को धारा 194 एवं 207 मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत ज़ब्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त, एक डंपर को खनन अधिनियम के तहत भी जब्त किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब ऐसे वाहनों पर और अधिक सख्ती बरती जाएगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस अभियान से क्षेत्र में अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





