काला आम पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए देसी शराब की बरामदगी और दड्डा-सट्टा खेलवाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
काला आम
SG Global कंपनी के पास चाय दुकान से 12 बोतलें देसी शराब बरामद
दिनांक 24.11.2025 को प्रभारी पुलिस थाना काला आम्ब की टीम गश्त पर थी, जब मुकाम जोहडो में SG GLOBAL कंपनी के समीप स्थित एक चाय दुकान की तलाशी के दौरान पुलिस ने हरियाणा में बिक्री हेतु निर्धारित (FOR SALE IN HARYANA ONLY) 12 बोतलें (प्रत्येक 750 मिली) माल्टा देसी शराब बरामद की।
आरोपी की पहचान निरंजन, निवासी वार्ड नं. 04 नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है, जो उक्त स्थान पर चाय दुकान चला रहा था। उसके विरुद्ध हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
खैरी बाजार में दड्डा-सट्टा खेलवाते हुए युवक पकड़ा
इसी दिन पुलिस थाना काला आम्ब की टीम ने खैरी बाजार, पशुपति कंपनी के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सड़क किनारे लोगों को लालच देकर दड्डा-सट्टा खेलने के लिए प्रेरित करते हुए पकड़ा।
आरोपी रितेश कुमार, निवासी पकड़ी बसंतपुर, जिला सीतामढ़ी (बिहार), हाल किरायेदार—ओमप्रकाश, मछली मार्केट, काला आम्ब—के कब्जे से पुलिस ने दड्डा-सट्टा पर्चियां व ₹1,110 नकद बरामद किए।
पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है और अन्वेषण जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने कहा—कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
सिरमौर पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब और सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





