लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना में हितेश लखनपाल ने संभाला होमगार्ड कमांडेंट का कार्यभार, सुधार और अनुशासन प्राथमिक लक्ष्य

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना में होमगार्ड कमांडेंट का पद नवीन रूप से हिमाचल पुलिस सेवा 2010 बैच के अधिकारी हितेश लखनपाल ने संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण के साथ ही उन्होंने विभागीय सुदृढ़ीकरण और जनसेवा आधारित कार्यशैली को आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

अनुभवी अधिकारी, कई प्रमुख पदों पर दे चुके सेवा
नई नियुक्ति से पूर्व हितेश लखनपाल एडिशनल एसपी चंबा के पद पर कार्यरत थे। वे डीएसपी धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर व हिमाचल प्रदेश एक्स-सर्विसमेन कॉर्पोरेशन में सचिव के रूप में दायित्व निभा चुके हैं। साथ ही एडिशनल एसपी साइबर क्राइम, एडिशनल एसपी कांगड़ा और एडिशनल एसपी चंबा के रूप में भी महत्वपूर्ण कार्य किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्य प्राथमिकताएँ स्पष्ट— अनुशासन, आपदा प्रबंधन व सार्वजनिक सहयोग
मूल रूप से बिलासपुर जिला निवासी लखनपाल ने कहा कि होमगार्ड संगठन को अधिक सक्षम, अनुशासित और जनसुरक्षा केंद्रित बनाना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन, पुलिस सहयोग और सामुदायिक सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]